DhyanKendra Application
प्रिय साधक,
जय बाबा स्वामी!
ध्यानकेन्द्र का रजिस्ट्रेशन कोई भी इच्छुक साधक कर सकता है। बस, उसकी अच्छी तरह से संभाल ली जाए और सुचारु रूप से व्यवस्था बनी रहे।
ध्यानकेन्द्र के लिए आपकी स्वयं की जगह हो यह बेहतर है। या फिर किसी अन्य स्थान पर उसके मालिक से ध्यान हेतु अनुमति हो यह अत्यंत आवश्यक है। कोई अपनी ओर से ध्यानकेन्द्र की जगह किराये पर भी ले सकता है।
आपसे प्राप्त माहिती को लेकर बाद में उसकी चयन प्रक्रिया की जाएगी।
आपके द्वारा सूचित ध्यानकेन्द्र के बारे में आपके जिले के प्रतिनिधि (आचार्य-आचार्या) से राय ली जाएगी।
विशेष माहिती हेतु संपर्कसूत्र : 70437 05149, ऑनलाइन चेट सपोर्ट: Chat now